80 के दशक के एक्टर का बेटा बना IAS, नहीं चुनी पिता की राह
इन दिनों साउथ सिनेमा के अभिनेता चिन्नी जयंत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
दरअसल, अभिनेता अपने बेटे श्रुतंजय कृष्ण मूर्ति नारायण के IAS बनने के कारण बहुत खुश हैं.
बाकी स्टार किड्स से श्रुतंजय कृष्ण मूर्ति नारायण बिल्कुल अलग हैं जिन्होंने अपने पिता की राह नहीं चुनी.
चिन्नी जयंत प्रसिद्ध तमिल
सितारों में से एक हैं, जो 80 के दशक कॉमेडी अभिनय के लिए जाने जाते हैं.
चिन्नी जयंत ने अपने बेटे को इंडस्ट्री में लाने के लिए कुछ टिप्स भी दिए लेकिन उनका मन यहां नहीं था.
श्रुतंजय ने कई स्कूल और कॉलेज नाटकों में अभिनय किया था, लेकिन वे पिता की तरह हीरो नहीं बने.
क्योंकि चिन्नी जयंत के बेटे अभिनय क्षेत्र में पेशेवर करियर की संभावनाएं तलाशना नहीं चाहते थे.
श्रुतंजय नारायणन ने IAS बनने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए 10-12 घंटे पढ़ाई की.
श्रुतंजय का नाम UPSC टॉप 100 रैंक की सूची में शामिल है और वे तमिलनाडु के तिरुपुर में पोस्टेड हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें