दिल्ली में फेमस है ये सेव, पान और ब्लैकबेरी वाली हर्बल चाय...

ठंड में सर्दी-जुकाम लोगों को परेशान करता है. 

बच्चे और बुजुर्ग ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं.

इससे बचने के लिए हर्बल टी पीना चाहिए.  

जिससे रोग प्रतिरोधरक क्षमता मजबूत होती है. 

नागालैंड के इघातो ने बताया कि उनकी चाय बनाने की कंपनी है.  

जिसका नाम सुनीके एंटरप्राइज है.  

यह कंपनी अलग-अलग फ्लेवर में चाय बनाती है.  

जिसमे गुलाब, एप्पल ग्रीन, ब्लूबेरी ग्रीन टी, डिटॉक्स हर्बल टी शामिल है.  

यहां सभी प्रकार की चाय आपको ₹120 में मिल जाएगी.