दिल्ली के इस गांव में हैं एक से एक ऐतिहासिक इमारतें... 

हौज खास विलेज में कई ऐतिहासिक इमारते हैं. 

इनमे एक इमारत दादी-पोती का मकबरा से फेमस है. 

जो अपने नाम के साथ देखने में भी काफी आकर्षक है.  

हौजखास में बारह खंभा के नाम से एक मकमरा है.   

जिसकी हर भुजा की लम्बाई 10.3 मीटर है.  

हौजखास में तीसरी इमारत छोटी गुमटी के नाम से मशहूर है.  

यह इमारत लोदी वंश की छोटी गुम्बदनुमा इमारत है. 

हौजखास में चौथी इमारत सकरी गुम्बदनुमा के नाम से है.

इस विलेज में एक किला है, जो हौजखास के नाम से फेमस है.  

जिसको अलाउद्दीन खिलजी ने 12वीं शताब्दी में किया था.