खास है ये अमावस्या, इन उपायों से खुल जाएगी किस्मत!

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

इस दिन लोग पवित्र नदी में स्नान करते हैं और दान देते हैं. 

अयोध्या के ज्योतिषाचार्य कल्कि राम बताते हैं कि हिंदू पंचांग के मुताबिक अधिक मास की अमावस्या तिथि 16 अगस्त दिन बुधवार को है.

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान ध्यान और दान करके सभी कष्टों से मुक्ति पाया जा सकता है. 

आप किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो इस दिन भगवान भोले को शमी का पत्ता और बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. 

इस दिन घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए गरीब असहाय लोगों को दान करना चाहिए. 

आप आर्थिक संकट से परेशान हैं तो अमावस्या तिथि के दिन तुलसी की माला लेकर 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए. 

अमावस्या तिथि के दिन पितरों के नाम से दान और तर्पण करना भी शुभकारी माना जाता है.

नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है.