काजू, बादाम और देसी घी से बनता है यह खास लड्डू

राजस्थान में बनने वाली कैर, सांगरी और बाजरे की रोटी से लेकर तमाम मिठाईयां अपने आप मे खास है. 

जिसकी छाप देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. 

राजस्थान में एक ऐसी मिठाई बनती है. जिसकी डिमांड बिना किसी पर्व और त्यौहार के भी खूब रहती है. 

बात करे राजस्थान में बनने वाले स्पेशल लड्डू की. 

तो यहां लड्डू एक दो नहीं बल्कि विभिन्न वैरायटी के बनते और मिलते हैं. 

लेकिन इन सब मे खास है यहां देशी घी में बनने वाला मोटी बूंदी का लड्डू. 

इस लड्डू के दीवाने आप इसकी मीठी महक से ही हो जाएंगे.

अगर एक बार इसका जिसने स्वाद चख लिया तो आप इसके स्वाद के कायल हो जाएंगे.

मिठाई की दुकान पर आपको इस लड्डू की डिमांड देखने को मिलेगी.