देहरादून जाएं तो पत्ते वाली चाट जरूर खाएं... 

देहरादून एक पर्यटक स्थान है, जो दुनियाभर में मशहूर है. 

यहां पर लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं.  

देहरादून के बैंड बाजार में जैन साहब की चाट फेमस है.  

पल्टन बाजार के बैंड बाजार गली में जैन चाट भंडार है. 

यहां पर आज भी मालू के पत्ते पर चाट परोसी जाती है.   

जो लोगों को प्रकृति से जुड़े होने का एहसास दिलाता है. 

यहां मिलने वाली कचालू चाट देहरादून में कहीं नहीं मिलेगी. 

दुकानदार चाट के तमाम मसाले स्वयं अपने हाथों से पीसते हैं.  

यहां तक कि मिर्च भी हाथ से कुटी हुई इस्तेमाल की जाती है.