यहां तैयार की जाती हैं के खास किस्मों के आम
राजस्थान के धौलपुर जिले में स्थित आम उत्कृष्टता केंद्र 2500 ग्राफ्टेड पौधे और 2000 मातृ वृक्ष पौधे तैयार किए गए हैं.
यहां पर कई प्रकार के आमों की किस्म तैयार की जा रही हैं.
जिनमें अम्रपाली, मल्लिका, लंगडा, नीलम,वनराज,दशहरी,चौसा, बाम्बेग्रीन, तोतापुरी मूसासुरिया की किस्म तैयार की जा रही हैं.
इन पौधों को तैयार कर फिर किसानों को वितरित किया जाता हैं.
एक मूल वृक्ष की विभिन्न शाखों पर अलग-अलग किस्म की ग्राफ्टिंग कर पौधा विकसित किया जा रहा है.
वैज्ञानिकों की यह तकनीक किसानों को काफी आकर्षित करती है.
ऐसे पौधे आम की बौनी वैरायटी के लिए विकसित किए जाते हैं.
आम उत्कृष्टता केंद्र में सबसे अच्छी किस्म का आम आम्रपाली है.
आम्रपाली आम की बौनी और हर साल फल देने वाली किस्म होती है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी