इस स्पेशल सब्जी के आगे मछली, मटन भी फेल

रांची के आसपास के जिलों में ओल की खेती अधिक होती है. 

इसे कई लोग सूरन की सब्जी भी कहते हैं.  

रांची के मार्केट में लोग ओल की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 

दुकानदार बताते हैं कि यह मछली के स्वाद को फेल कर देगी.  

यह सब्जी मुंह में जाकर थोड़ा काटने का काम करती है.  

इसके लिए ओल कुछ देर तक नींबू के पानी में डाल कर रखें. 

लोग जब डाइट में रहते हैं तो यह सब्जी बहुत खरीदते. 

माना जाता है कि इससे वजन भी कम होता है.  

फिलहाल यह सब्जी मार्केट में 60 रुपए किलो बिक रही है.