जानिए प्रकाश से जुड़ी 9 अनोखी बातें
सूर्य के कोर में कई एटम एक दूसरे में फ्यूज होते हैं और लाइट पैदा करते हैं.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
सूर्य से धरती तक आने में लाइट को 8 मिनट 20 सेकंड का वक्त लगता है.
प्रकाश की गति 299,792,458 मीटर प्रति सेकंड है.
प्रकाश की गति से धरती के एक सेकंड में 7.5 चक्कर लगा सकते हैं.
सूर्य की रोशनी समुद्र तल तक नहीं पहुंचती. सनलाइट करीब 262 फीट तक ही पहुंच पाती है.
गोल्डफिश इंफ्रारेड रेडिएशन देख सकती है, जिसे इंसान नहीं देख पाते.
प्रकाश से जुड़ी पढ़ाई को ऑप्टिक्स कहते हैं.
अमेरिकी वैज्ञानिक थॉमस एडिसन ने लाइट बल्ब का आविष्कार किया था.
चंद्रमा, सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट करता है, इस वजह से हम उसे देख पाते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें