स्पर्म में घुन लगा सकती है मर्दों की यह बीमारी  

L.NARAYAN

स्पर्म और महिलाओं का अंडाणु जब फर्टिलाइज होता है नए जीव का जन्म होता है.

स्पर्म का मजबूत और हेल्दी होना जरूरी है वरना फर्टिलाइजेशन नहीं हो पाएगा. 

पुरुष के एक मिलीमीटर सीमेन में 20 करोड़ स्पर्म हो तो इसे हेल्दी माना जाता है. 

खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी खान-पान से पुरुषों में स्पर्म कम होने लगा है.  

एजोस्पर्मिया के कारण स्पर्म नहीं बनता या बनने के बाद बाहर नहीं निकलता.  

अगर किसी को एजोस्पर्मिया हो जाए तो उसके पिता बनने पर पानी फिर सकता है.

इस बीमारी के कई कारण है जिसमें बचपन में टेस्टिस में चोट लगना भी शामिल है. 

अगर समय पर डॉक्टर के पास पहुंच जाया जाए तो यह ठीक भी हो सकता है. 

अगर किसी वजह से स्पर्म बाहर नहीं आ रहा तो सर्जरी से इसे ठीक किया जाता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें