डायबिटीज को रातों-रात करें कंट्रोल इन मसालों से !
Moneycontrol News March 20, 2024
डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें लाइफस्टाइल और खानपान पर खास ध्यान देने की जरूरत होती है
एकदम से ब्लड शुगर लेवल्स का बढ़ जाना और घट जाना भी सेहत के लिए अच्छा नहीं है
इसीलिए हम रसोई के ऐसे कुछ मसालों के बारे में बता रहे हैं जो ब्लड शुगर मैनेज करने में काम आते हैं
अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं, तो रोजाना मेथी का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद Amino Acid Sugar के लेवल को घटाने में मदद करता हैं
Fenugreek Seeds
अगर आप डायबिटीज से परेशान हैं, तो अपनी डाइट में दालचीनी जरूर शामिल करें
Cinnamon
काली मिर्च डायबिटीज के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसमें मौजूद एंजाइम ब्लड शुगर लेवल को कम करने में काफी मददगार है
Black Pepper
इसमें विटामिन और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. जो शुगर लेवल को समान्य रखने में सहायक है
Cloves
अदरक का
Glycemic Index
बेहद कम होता है जो डायबिटीज के मरीजों के लिए इसे फायदेमंद बनाता है
Ginger
यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं