IRCTC दे रहा है वीजा फ्री घूमने का मौका इस जगह का

IRCTC दे रहा है वीजा फ्री घूमने का मौका इस जगह का

अगर आप भी नए साल में विदेश घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो घूमने के शौकिनों के लिए अच्छी खबर है

अब श्रीलंका भारतीयों को वीजा पर खास सर्विस दे रहा है. भारतियों के लिए श्रीलंका वीजा फ्री हो गया है

अभी तक श्रीलंका में वीजा ऑन अराइवल की सर्विस मिलती थी लेकिन अब भारतीय बिना वीजा फीस के श्रीलंका में घूम सकते हैं

भारतीय 31 मार्च 2024 तक श्रीलंका में बिना वीजा के एंटर कर पाएंगे. ये श्रीलंका ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है

श्रीलंका में घूमने के लिए कोलंबो, कैंडी, डंबुला, नुवारा एलिया आदि कई जगह हैं. इसके अलावा श्रीलंका अपने Beaches के लिए भी फेमस है

IRCTC श्रीलंका घूमने वालों के लिए काफी शानदार टूर पैकेज दे रहा है. IRCTC का टूर पैकेज दिल्ली से मिल रहा है

टूर के पहले दिन सैलानी दिल्ली एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए रवाना होंगे. इसके बाद सैलानी कोलंबो एयरपोर्ट से दोपहर में नुवारा एलिया के लिए रवाना हो जाएंगे

टूर के दूसरे दिन सैलानी सीता अम्मन टेंपल, हाकागला गार्डन और गायत्री पीदम की सैर करेंगे. शाम को सैलानी नुवारा एलिया झील में बोटिंग भी कर पाएंगे

टूर के तीसरे दिन सैलानी कैंडी की सैर पर निकल जाएंगे. रास्ते में सैलानी श्री भक्त हनुमान मंदिर और रामबोडा झरने की सैर कर पाएंगे

IRCTC के इस 5 दिनों और 4 रातों वाले टूर पैकेज के लिए आपको 62,000 रुपये के करीब चुकाना होगा

इस टूर पैकेज में टूरिस्ट को फ्लाइट, होटल और फूड की सर्विस मिलेगी. घूमने के लिए AC बस सर्विस मिलेगी