यहां हाथी के गोबर से बनाया जाता है कागज, 30 देशों में होती है बिक्री
श्रीलंका में एक शख्स हाथी के मल से पेपर बनाता है.
उसके पेपर 30 देशों में कॉपी-किताबों का रूप देकर बेचे जा रहे हैं.
थुसिथा रानासिंघे का परिवार 3 पुश्तों से पेपर बिजनेस से जुड़ा है.
24 साल पहले थुसिथा को एक गजब का आइडिया सूझा.
1996-1997 में थुसिथा ने हाथियों के मल से पेपर बनाने का प्लान बनाया.
श्रीलंका में 2500 से 4000 तक हाथी हैं.
हाथियों के मल में फाइबर होता है जिससे पेपर आसानी से बन जाता है.
अब कंपनी के 120 कर्मचारी हैं जो देश के अलग-अलग लोकेशन से काम कर रहे हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें