इस तकनीक के साथ करें खेती होंगे मालामाल!

सब्जी की खेती कर किसान तेजी से समृद्ध हो रहे हैं. 

ऐसे ही एक किसान हैं दाहोपट्टी वार्ड-8 निवासी वीरेंद्र कुमार मेहता हैं. 

वीरेंद्र महज 10 साल से सब्जी की खेती कर रहे हैं. 

 इतने कम समय में वे अग्रणी किसानों में शामिल हो गए हैं. 

वे 10 एकड़ में कई तरह की साग-सब्जियों की खेती करते हैं

इससे उन्हें सालाना 6 लाख से अधिक मुनाफा हो रहा है. 

वीरेंद्र ने शुरुआत कम जमीन में सब्जी की खेती से की. 

उत्पादित फसल बेचने बाजार भी नहीं जाना पड़ता है.

कारोबारी खेत पर आकर सब्जी खरीद लेते हैं.