सबसे सफल Small बिजनेस आइडिया

सबसे सफल Small बिजनेस आइडिया

इन दिनों पढ़े लिखे लोग भी खेती की ओर रूख कर रहे हैं

नई-नई तकनीकी का इस्तेमाल करके खेती को बंपर मुनाफे वाला बिजनेस बना रहे हैं

अगर आप भी खेती के जरिए बंपर कमाई करना चाहते हैं, तो आज आपको एक बेहतर आइडिया दे रहे हैं

 एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं. जिसे किसान बेकार समझकर फेक देते हैं

यही प्रोडक्ट किसानों के लिए बंपर कमाई का बेहतर जरिया बन सकता है

हम बात कर रहे हैं केले के तने से Organic खाद बनाने के बारे में

किसान केले के तने को बेकार समझकर खेत में छोड़ देते हैं. इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है

इस तने की Organic खाद बनाकर मोटी कमाई की जा सकती है

केले के तने से Organic खाद बनाने के लिए सबसे पहले एक गड्डा बनाया जाता है

जिसमें केले के तने को डाल दिया जाता है. फिर उसमें गोबर और Weed भी डाल दी जाती है

इसके बाद डिकंपोजर का छिड़काव किया जाता है. कुछ दिनों में ये पौधा खाद के तौर पर तैयार हो जाता है

जिसके इस्तेमाल से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. खेतों में किसान कम Chemical Fertilizers का इस्तेमाल करें

इसके लिए भी सरकार किसानों को इस तरह के Organic खाद बनाने और इसके इस्तेमाल की सलाह देती रही है

सरकार Organic खाद को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के उपाय कर रही है. इसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है

इसके साथ ही किसानों को ट्रेनिंग भी कराई जाती है. Organic खाद के इस्तेमाल से जमीन की उपजाऊ शक्ति बनी रहेगी

इसके साथ ही लोगों को Pollution Free अनाज मिलेगा जिससे तमाम तरह की बीमारियों से बचा जा सकेगा