फूड सेंटर से बना दिया ब्रांड

झुंझुनूं के एक नंबर रोड पर स्थित रैपस्टिक आज एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है.

आज ये फास्ट फूड रेस्टोरेंट राजस्थान के कोने-कोने पर आपको मिल जाएगा.

रैपस्टिक की शुरुआत तीन भाइयों ने मिलकर की थी. 

मोहमद नदीम खत्री, मोहम्मद आदिल खत्री, मोहम्मद नईम ये तीन सगे भाई हैं.

जब झुंझुनूं और आसपास में कहीं भी फास्ट फूड इतना प्रचलित नहीं था. 

तीन भाइयों ने झुंझुनूं मे फास्ट फूड मे बर्गर,पिज्जा इत्यादि की शुरुआत की. 

राजस्थान के कई जिलों में और कुल 4 राज्यों मे उनकी लगभग 36 ब्रांच चल रही है. 

किसी भी स्टोर पर  जाएं स्वाद हर जगह एक जैसा ही मिलेगा. 

आज सभी इनके खाने के दीवाने हैं.