SBI की ये स्पेशल FD करेगी मालामाल! मिल रहा का तगड़ा रिटर्न
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 18, 2024
अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में निवेश करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है
फिक्स्ड डिपॉजिट
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर ब्याज दर बढ़ा दिया है
SBI ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी
SBI ने 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. नई दरें 15 जून, 2024 से प्रभावी हो चुकी हैं. अब SBI के निवेशक FD पर ज्यादा मुनाफा ले सकते हैं
ब्याज दरों में बढ़ोतरी की
बैंक ने 180 दिनों से 210 दिनों तक और 211 दिनों से एक साल से कम पीरियड वाली एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है
एक साल से कम पीरियड वाली FD पर
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिक के लिए – 6.75 फीसदी
180 दिन से 210 दिन
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.25 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक
5 से 10 साल की एफडी पर SBI वीकेयर एफडी के तहत सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है