स्टीव स्मिथ के टेस्ट में 10,000 रन पूरे, टूट गए सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड

kamlesh rai 

Burst

स्टीव स्मिथ की गिनती  मॉडर्न क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है. स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए. उन्होंने गॉल टेस्ट के पहले दिन यह उपलब्धि हासिल की. 

दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 15वें और ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से इससे पहले एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था.

स्मिथ ने 115वें टेस्ट मैच की 205वीं पारी में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की.उन्होंने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए. सचिन तेंदुलकर को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 122 टेस्ट मैच लगे थे. 

स्मिथ ने राहुल द्रविड़ से कम पारी खेलकर 10 हजारी क्लब में जगह बनाई. द्रविड़ ने 206 पारियों में ये कारनामा किया था जबकि स्मिथ 205 पारियों में 10 हजार के जादुई आंकड़े पर पहुंचे. 

10 हजार टेस्ट रन बनाने का सबसे कम पारियों में रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम है. लारा ने 195 पारियों में 10 हजार रन जड़े थे. 

स्मिथ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक रन से दस हजारी बनने से चूक गए थे.लेकिन श्रीलंका में उनका ये सपना अब पूरा हो गया. उन्हानें स्पिनर प्रबध जयसूर्या की गेंद पर एक रन लेकर अपने दस हजार रन पूरे किए . 

स्मिथ पारी की लिहाज से सबसे तेज टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. इससे पहले रिकी पोंटिंग ने 196वीं पारी में यह उपलब्ध हासिल की थी. जबकि स्मिथ ने अपनी 205वीं पारी में यह रिकॉर्ड कायम किया.