स्पिनर से बना बैटर, विराट-रूट से होती है तुलना

स्टीव स्मिथ वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज बैटर्स में शुमार हैं.

स्मिथ की तुलना अक्सर विराट कोहली से होती है.

स्मिथ ने पहला इंटरनेशनल मैच 2010 में खेला था.

उन्हें पहले T20I मैच में बतौर बॉलर जगह मिली थी.

एक साल के भीतर स्मिथ के खेल में गजब का बदलाव आया.

स्मिथ 2011 तक ऑस्ट्रेलिया के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज बन चुके थे.

आज स्मिथ के नाम 44 शतक और 15,000 से ज्यादा रन हैं.

स्मिथ ने कोहली, जो रूट, विलियम्सन से ज्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं.

स्मिथ ने वनडे, टेस्ट, T20I फॉर्मेट में कुल 64 विकेट भी लिए हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें