डायबिटीज का झंझट खत्म! ये पौधा है वरदान

स्टीविया डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण से कम नहीं है. 

डायबिटीज मरीज इसे चीनी की जगह इस्तेमाल कर सकते है. 

बाड़मेर जिला मुख्यालय में माता सती दक्षिणायन मंदिर है. 

जहां के पुजारी ने 3 साल मेहनत कर स्टीविया के पौधे लगाए हैं.  

स्टीविया को मीठी तुलसी के नाम से भी जाना जाता है. 

उन्होंने 400 किस्मों के 4 हजार पौधे लगाए है.  

जिन लोगों को चीनी से परहेज है वो इसका इस्तेमाल कर सकते है.  

स्टीविया को ‘शुगर प्लांट’ या शुगर फ्री भी कहते हैं.  

इसका पौधा शक्कर से 50-100 गुना अधिक मीठा होता है.