वीकेंड पर क्यों खुल रहा शेयर मार्केट?

अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो इस शनिवार छुट्टी मनाने की बजाय Trading Strategy पर फोकस करें

इसकी वजह ये है कि इस बार 2 मार्च को NSE और BSE लाइव ट्रेडिंग के लिए स्पेशल सेशन शुरू कर रहे हैं

शनिवार को मार्केट में  सिर्फ इक्विटी और F&O सेगमेंट में ही ट्रेडिंग होगी और करेंसी और कमोडिटी मार्केट (MCX) बंद रहेंगे

पहले सेशन में ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर होगी. यह 9:15 AM से 10 AM बजे तक खुला रहेगा. वहीं दूसरे सेशन में कारोबार 11:30 AM पर शुरू होगा

ध्यान दें कि 1 मार्च को जो मुनाफा हुआ है, वह Settlement Holidays के चलते 2 मार्च को अकाउंट में नहीं दिखेगा

इसके अलावा कुछ ब्रोकरेज इंट्रा-डे ट्रेडिंग भी बंद रख सकते हैं. इसके साथ ही  शेयरों की सर्किट लिमिट 5% रहेगी

2 मार्च को जो स्पेशल ट्रेडिंग होनी है, वह जनवरी में ही होनी थी. इसके लिए 20 जनवरी का दिन फिक्स किया गया था

 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन इसलिए हो रहा है ताकि साइबर क्रैश जैसी परिस्थितियों में भी ट्रेडिंग जारी रह सके

इस  स्पेशल ट्रेडिंग सेशन से न सिर्फ ट्रेडिंग जारी रहेगा बल्कि डेटा भी सुरक्षित रहेगा