Penny Stock दे रहा है 1 शेयर पर ₹20 का डिविडेंड
Tapadiya Tools मजबूत तिमाही नतीजों के बाद अपने Shareholders को डिविडेंड देने जा रही है
यह एक पेनी स्टॉक है, जिसके एक शेयर की कीमत महज 3.06 रुपये है लेकिन कंपनी ने 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है
कंपनी के शेयरों में बीते 16 फरवरी को उछाल देखने को मिला और यह 4.79% बढ़कर अपने 52-वीक हाई पर बंद हुआ है
स्टॉक का 52-वीक लो 2.10 रुपये है. वहीं, इसका मार्केट कैप महज 4.64 करोड़ रुपये है
Tapadiya Tools के Board Of Directors ने 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 20 रुपये डिविडेंड की घोषणा की है
इसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 फरवरी है. कंपनी ने इससे पहले 2023 में 77.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की थी
Taparia Tools के नतीजे दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 208.58 करोड़ रुपये हो गया
इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 28.21 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 19.29 करोड़ रुपये से 46% अधिक है
Tapadiya Tools ने 1969 में स्वीडन की एक कंपनी के साथ तकनीकी सहयोग से भारत में हैंड टूल्स बनाना शुरू किया
कंपनी तब से लगातार अपने तकनीक के साथ भारत में सभी
हैंड टूल्स
का प्रोडक्शन कर रहा है