अभिशप्त शिवालय

की कहानी

Rohit Jha/News

उत्तराखंड में एक मशहूर शिव मंदिर मौजूद है

राजधानी देहरादून से 76 KM दूर एक ग्राम सभा बल्तिर में ये मंदिर है

भगवान शिव का प्रसिद्ध मंदिर का नाम एक हथिया देवाल है

इस मंदिर को अभिशप्त शिवालय कहा जाता है

मान्यता है कि ये मंदिर एक ही रात में बना है

इसे बनाने वाले कारीगर का एक ही हाथ था

उसने एक ही हाथ से पूरा मंदिर बनाया है

इसलिए इसे एक हथिया देवाल कहा जाता है

इसके दर्शन करने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं

पर यहां कोई श्रद्धालु पूजा कोई नहीं करता

क्योंकि कहा जाता है कि यहां की गई पूजा फलदायक नहीं होगी

ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें