वाह! 5 फ्लेवर के गोलगप्पे! मात्र 3 घंटे में हजारों की बिक्री

गोलगप्पा या पानी पूरी का नाम सुनते ही हम में से ज्यादातर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. 

बच्चे, बुजुर्ग, जवान, लड़का, लड़की, महिला और पुरुष सभी इसे खाना पसंद करते हैं.

बिहार के  गया शहर में ज्यादातर जगहों पर एक ही तरह के पानी के गोलगप्‍पे मिलते हैं.

यहां के गोलगप्पे शहर के अन्य गोलगप्पों से काफी अलग है. 

यहां के पांच तरह के पानी वाले गोलगप्पे खिलाते हैं. 

इनके यहां पुदीना, अमचूर, मटर, मीठा और हाजमोला पानी के स्वाद वाला पानी पूरी मिलता है. 

यहां 15 रुपए में छह गोलगप्पे के अलावे 15 रुपये में पांच पीस पापड़ी मिलता है. 

इसमें भी अलग-अलग वैरायटी दिया जाता है. पापड़ी में दही, मीठा, खट्टा, पुदीना पानी और मटर दिया जाता है.

यह महज तीन घंटे में 2,000 से 3,000 रुपये की बिक्री कर लेते हैं.