लखनऊ में यहां उठाएं वेज कबाब पराठे का लुत्फ

यूपी की राजधानी लखनऊ अपनी नवाबी शैली और लजीज खाने के लिए जानी जाती है. 

इस शहर में अगर खाने की बात करें तो कबाब यहां के लोगों की पहली पसंद है. 

कबाब ऐसा व्यंजन है, जो आमतौर पर मांसाहारी होता है. लेकिन आज के दौर में कुछ लोग शाकाहारी भी बनाते हैं.

देवा फूड मार्ट, एक ऐसी दुकान है जो अपने वेज कबाब पराठे के लिए प्रसिद्ध है.

लखनऊ में कबाब पराठे का प्रचलन नॉन-वेज का है, लेकिन जो लोग नॉन-वेज नहीं खाते हैं.

वेज कबाब पराठे की कीमत 140 रुपए और वेज बिरयानी की कीमत 150 रुपए है.

यहां के वेज कबाब पराठे का स्वाद ऐसा है कि नॉन-वेज के शौकीन भी इसे खाकर दीवाने हो जाते हैं. 

इनके किसी भी व्यंजन में तेल और मसाला सही मात्रा में देखने को मिलता है.

यह दुकान सुबह 9 बजे से रात 10:30 बजे के बीच प्रगति बाजार के सामने लगती है.