इस दुकान के ढोकले का हर कोई दीवाना

गुजराती खमण ढोकला लोग बड़े चाव से खाते हैं चाहे फिर वह कहीं भी मिले. 

खमण ढोकला फेमस तो गुजरात से हुआ है पर इसका स्वाद आपको हर जगह देखने को मिलेगा. 

जयपुर के चौड़ा रास्ता में अग्रवाल गुजराती खमण ढोकला का आंनद सागर गोयल 20 सालों से लोगों दे रहें हैं. 

इनके इस ठेले पर लोगों खमण खाने के लिए इतनी भीड उमड़ती है.

इस ठेले पर खमण ढोकला खाने के लिए पूरे जयपुर शहर से लोग आते हैं. 

यहां के खमण का स्वाद बिल्कुल गुजरात में बनने वाले खमण जैसा ही है. 

यहां खमण ढोकला मैदा और सूजी से स्पेशल तरीके से बनाया जाता है.

इस ठेले पर दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे खमण खाने के लिए लोग उमड़ते हैं.

खमन ढोकला वाले के यहां आप 40 रुपये और 50 में खमन ढोकला की एक फुल प्लेट खा सकते हैं.