मात्र 30 रु में 10 से भी ज्यादा वैरायटी की लज़ीज़ सब्जियां

वैसे तो जयपुर के कई ढाबे और होटल अपने खाने को लेकर पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं. 

यहां के लिए लोग कहते हैं कि इलाका तो स्वाद का खजाना है.

जहां पूरे दिन गरमा गरम नाश्ता, स्पेशल मिठाई और भी खाने के कई सारे व्यंजन मिलते हैं. 

यहां एक दुकान ऐसी भी है जहां पर सिर्फ सब्जी ही बनाई जाती है.

जयपुर में राधा गोविंद सब्जी वालाज के यहां सालों से कई तरह की सब्जियां बनाई जा रही है. 

इनकी कीमत भी इतनी सस्ती है कि सिंगल रहने वाले लोग को यहां से हमेशा स​ब्जी पैक कराके ले जाते हैं. 

यहां मटर पनीर से लेकर राजस्थान के फेमस बेसन गट्टा की सब्जी ​बनती है.

यहां 30 रुपये में 10 प्रकार से भी ज्यादा वैरायटी की लज़ीज़ सब्जियां बनाई जाती हैं. 

इनमें आलू प्याज, मटर पनीर, खोया पनीर, चना मसाला, मारवाड़ी गट्टा, जैसी स्वादिष्ट सब्जियां बनती हैं.