वाह! घेवर की 5 वैरायटी

 घेवर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. 

घेवर का स्वाद ही इतना लाजवाब होता है. तीज एवं रक्षाबंधन के त्योहार पर घेवर की डिमांड सबसे ज्यादा रहेगी. 

आज हम आपको एक नहीं दो नहीं पांच प्रकार के घेवर बताएंगे.

जो 1975 से आज तक इनके घेवर के स्वाद का जलवा बरकरार हैं. 

जयपुर के घाटगेट बाजार में स्थित दुकान नं. 101 जिसका घेवर भी आपको एक 101 प्रतिशत लाजवाब लगेगा. 

जयपुर की यह एकमात्र दुकान हैं जहां आपको त्योहारों के समय ही नहीं बल्कि पूरे साल भर घेवर मिल जाएगा.

इस दुकान पर सबसे छोटे आकार का घेवर जिसे मिनी से भी मिनी घेवर कह सकते हैं. 

मिनी घेवर दूध और मैदा के घोल में घी डालकर बनाया जाता है.

यहां आपको पांचों प्रकार के घेवर मिल जाएगे. इन घेवर की कीमत 300 रु किलो से लेकर 1000 रु तक है.