भारत के सबसे बेकार स्ट्रीट फूड

भारत अपने तरह-तरह की भाषाओं, संस्कृति और खान-पान के लिए जाना जाता है.

हर रेसिपी अपने आप में हजारों सालों का इतिहास समेटे है.

भारत में कचौड़ी, दही भल्ले, चाट, गोलगप्पे से लेकर ना जाने कितने पकवान इस लिस्ट में शामिल हैं.

हाल ही में Tasteatlas ने भारत के सबसे बेकार स्ट्रीट फूड्स की लिस्ट जारी की.

ताजी, कुरकुरी हर चाट की सरताज सेव को नंबर दो पर सबसे बेकार स्ट्रीट फूड की कैटेगरी में रखा गया है.

सैंडविच हेल्दी ऑप्शंस में से एक है ऐसे में बंबइया सैंडविच में प्याज, आलू, चुकंदर और खीरा भर-भरकर डाला जाता है.

काली मिर्च, जीरे और चाट मसाला का हल्का सा टच देकर इस सैंडविच को परोसा जाता है.

एग भुर्जी यानी अंडा भुर्जी सबसे झटपट और आसानी से बनने वाला फूड है.

दही वड़ा को जिसने भी इस लिस्ट में डाला होगा उसने असल में कभी दही वड़ा चखा ही नहीं होगा.