किर्गिस्तान के टॉप मेडिकल कॉलेज 

किर्गिस्तान मेडिकल की सस्ती व अच्छी पढ़ाई के लिए फेमस है. 

किर्गिस्तान में करीब 15000 भारतीय पढ़ाई करते हैं. 

ओश स्टेट यूनिवर्सिटी मेडिकल की टॉप यूनिवर्सिटी है. 

जलाल-अबाद यूनिवर्सिटी भी MBBS की पढ़ाई के लिए फेमस है. 

किर्गिज स्टेट मेडिकल एकेडमी देश का सबसे पुराना संस्थान है. 

एशियन मेडिकल इंस्टीट्यूट में 2000 से ज्यादा भारतीय पढ़ते हैं. 

 किर्गिज रसियन साल्विक विवि टॉप क्वॉलिटी एजुकेशन प्रदान करता है. 

किर्गिस्तान में एमबीबीएस की फीस 4 से 5 लाख सालाना है. 

किर्गिस्तान में  MBBS में एडमिशन नीट यूजी स्कोर से होता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें