चंडीगढ़ की कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पिछले 20 साल में 2,32,541% की जबरदस्त बढ़ोतरी दिखाई है. यह इसे शानदार मल्टीबैगर बनाता है
स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयर
कंपनी हाई-प्रेशर लैमिनेट्स, परफॉर्मेंस लैमिनेट्स, स्पेशलिटी लैमिनेट्स, एक्सक्लूसिव सरफेस, एक्रेलिक सॉलिड सरफेस और कॉम्पैक्ट लैमिनेट्स बनाती है
स्टाइलम इंडस्ट्रीज के शेयर
स्टाइलैम इंडस्ट्रीज में हाल ही में तेजी ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्टेक द्वारा 2,362 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' कॉल शुरू करने के बाद आई है
टारगेट प्राइस
यह तेजी जापानी कंपनी AICA कोग्यो की ओर से स्टाइलम में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बाद आई. इससे निवेशकों में उत्साह बढ़ा है
क्यों आई है शेयरों में तेजी?
स्टाइलैम इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले 20 साल में मेगा मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयर रहे हैं. यह स्टॉक 20 वर्षों में मेगा मल्टीबैगर साबित हुआ है
मेगा मल्टीबैगर रिटर्न
Stylam Industries Ltd के शेयर 28 जून को 1923.80 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3,338.85 करोड़ रुपये है
कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन
जापानी कंपनी स्टाइलम इंडस्ट्रीज में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर लाने की योजना बना रही है
हिस्सेदारी हासिल करने के लिए
स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 79.37 पर ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है. RSI शून्य और 100 के बीच में मूवमेंट करता है