5 बार फेल, आखिरी बार में पास की UPSC

आकाश गर्ग उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले हैं.

उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई मेरठ से ही हुई. 12वीं बाद आकाश ने IIT रुड़की से बीटेक किया.

उन्‍होंने बीटेक में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी.

यूपीएससी की परीक्षा में वह लगातार 5 बार असफल रहे.

आकाश ने कुल चार बार यूपीएससी प्री क्वॉलिफाई किया.

आखिरकार उन्होंने छठवीं बार में यूपीएससी क्रैक किया.

वर्ष 2022 की परीक्षा में आकाश ने 338 रैंक हासिल किया.

आकाश का चयन भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IEDES) अधिकारी के तौर हुआ.

आकाश UPSC की तैयारी करने वालों को प्‍लान बी रखने की सलाह देते हैं.