सदफ शुरुआत में अमरोहा से पढ़ीं, हाईस्कूल में जिला टॉपर रहीं, 12वीं भी 91% से पास हुईं.
एनआईटी जालंधर में बीटेक इन केमिकल इंजीनियरिंग की.
ग्रेजुएशन के बाद अमेरिकन बैंक में जॉब मिली, वहां 2 साल तक काम किया.
2018 में सदफ ने UPSC की परीक्षा पास करने की ठानी, बैंक की जॉब छोड़ी.
2019 में प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं हुआ.
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया 23वीं रैंक पाई.
वह आईएफएस अधिकारी के रूप में देश को अपनी सेवा दे रही हैं.