कौन हैं IPS अनु बेनिवाल? चौथे प्रयास में बनीं पुलिस अफसर

मध्य प्रदेश कैडर की IPS अनु बेनिवाल आजकल चर्चा में हैं. वह दिल्ली की रहने वाली हैं. 

साधारण किसान की बेटी अनु बेनीवाल की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. 

UPSC के तीन प्रयास में मन मुताबिक रिजल्ट न होने पर भी उन्होंने हार नहीं मानी. 

आखिरकार यूपीएससी 2021 पास करके वह पुलिस अधिकारी बनने में सफल रहीं. 

अनु बेनीवाल ने डीयू के हिंदू कॉलेज से फिजिक्स में BSc और MSc किया है. 

इतना ही नहीं, अनु बेनीवाल ने नैनो साइंस में रिसर्च भी किया है. 

आईपीएस अनु बेनीवाल ने 2018 में पहली बार UPSC की परीक्षा दी थी. 

2020 में तीसरे प्रयास में भी उन्होंने UPSC क्रैक किया था, पर 638वीं रैंक थी. 

 वह चौथे प्रयास में UPSC 2021 में 217वीं रैंक लाकर IPS बनीं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें