दोनों हाथ से दिव्यांग, DM करेंगे IAS बनने में मदद
ये कहानी है एमपी के मऊगंज के निवासी कृष्ण कुमार की.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
वह जन्म से ही दोनों हाथों से दिव्यांग हैं.
उन्होंने 12वीं में पैर से परीक्षा देकर 82% अंक पाए थे.
कृष्ण ने इसी साल ग्रेजुएशन पास किया है.
अब वह IAS बनना चाहते हैं, लेकिन गरीबी के चलते DM से मांगी मदद.
DM अजय श्रीवास्तव ने खुद मिलकर दिया मदद का भरोसा.
उन्होंने कहा कि वह कृष्ण को कार्यालय में नौकरी देंगे.
साथ ही UPSC की किताबें और ऑनलाइन क्लास मुहैया कराएंगे.
छोटे भाई की पढ़ाई का जिम्मा उठाने का भी डीएम ने किया वादा.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें