टीचर का बेटा बना सेना में लेफ्टिनेंट
ये कहानी है उत्तर प्रदेश के अभय सिंह की.
वह यूपी के बांदा जिले के मड़ौली कला गांव के निवासी हैं.
उन्होंने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन पास किया है.
अभय सिंह सेना में लेफ्टिनेंट ऑफिसर बने हैं.
अभय की कामयाबी के पीछे उनके दादा का सहयोग र
हा.
उनके दादा संतोष कुमार वायु सेना में मास्टर वारंट ऑफिसर थे.
अभय के पिता सियाराम सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र हैं.
अभय की शुरुआती पढ़ाई गांव के प्राइमरी स्कूल से हुई.
इसके बाद वे आर्मी पब्लिक स्कूल बीकानेर और पुणे से पढ़े.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें