आईएएस सूर्य पाल गंगवार की कहानी काफी दिलचस्प है.
सूर्य पाल का जन्म बरेली जिले के बिथरी गांव में हुआ.
सूर्य पाल की पढ़ाई नवाबगंज के एक प्राइवेट स्कूल में हुई.
6वीं के बाद उनका एडमिशन नवोदय विद्यालय में हो गया.
आगे की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की से हुई.
बीटेक पूरा करने के बाद कोलकाता में उनकी नौकरी लग गई.
कई प्राइवेट नौकरियों के बाद एयर इंडिया में जॉब लग गई.
वर्ष 2004 में पहली बार सूर्य पाल ने यूपीएससी की परीक्षा दी.
कई असफलताओं के बाद 2008 में उन्होंने यूपीएससी में 8वीं रैंक पाई.