UP PCS-J: ठेला लगाने वाले का बेटा बना जज

ये कहानी 135वी रैंक हासिल करने वाले मोहम्मद कासिम की है.

कासिम यूपी के संभल से हैं. पिता बलि मोहम्मद ठेला लगाते हैं.

कासिम ने बचपन से पिता के काम में हाथ बंटाया.

2007-08 से अपना अलग ठेला भी लगाया.

चौथी तक सरकारी स्कूल से, पांचवी, छठी तक वारसी जूनियर हाई स्कूल से, 7वीं से 12वीं तक जेड यू इंटर कॉलेज से पढ़े.

एक बार 10वीं में फेल भी हुए.

एएमयू लॉ फैकल्टी से बीए एलएलबी किया.

DU में एलएलएम एग्जाम में AIR 1 पाई,  यूजीसी नेट भी पास किया.

यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हुए पीसीएस जे रिजल्ट में 135वीं रैंक पाई.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें