पटवारी से SDM बन गईं बिंदिया बिश्नोई

हजारों युवाओं का सपना IAS-IPS बनने का होता है.

इनमें से ही एक कहानी पटवारी बिंदिया बिश्नोई की भी है.

बिंदिया ने पटवारी से SDM तक का सफर तय किया है.

उन्‍होंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS 2021) की परीक्षा 40वीं रैंक के साथ पास की.

बिंदिया बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं.

बिंदिया ने 2017 में ही सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी.

2018 में भी उन्‍होंने RAS की परीक्षा में 1037 रैंक हासिल की.

वर्ष 2022 में उन्‍होंने पटवारी और सब इंस्पेक्टर, दोनों परीक्षा पास की.

बिंदिया ने सब इंस्पेक्टर की बजाय पटवारी पद पर ज्‍वाइन किया.