किसान की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, क्रेक की SSC परीक्षा
मधुबनी ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को लगातार पंख लग रहे हैं.
अब हर एक प्रतियोगी परीक्षाओं में शहर ही नहीं, बल्कि गांव की युवतियां भी सफलता प्राप्त कर रही हैं.
इससे न सिर्फ गांव के अन्य युवक-युवतियों का मनोबल बढ़ता है.
ऐसा ही कुछ मधुबनी जिले के एक गांव में तीन दिन पहले हुआ.जब एक ही गांव के तीन बच्चों का एक साथ रिजल्ट आया.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की एसएससी कांस्टेबल जीडी 2022 भर्ती का फाइनल रिजल्ट आया है.
इसमें बेनीपट्टी प्रखंड के दामोदरपुर गांव के दिनेश झा की बेटी श्रुति कुमारी ने सफलता हासिल की.
उसे बीएसएफ जवान का पद मिला है. युवती को सफलता मिलने से गांव वाले भी काफी खुश हैं.
श्रुति के पिता किसान हैं, बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया. आज बेटी की सफलता पर सबसे अधिक खुश हैं.
इस परीक्षा की तैयारी के लिए उसे रोज चार बजे सुबह उठकर दौड़ की प्रैक्टिस करनी पड़ती थी.
बंजर जमीन पर लग गई लॉटरी!