ये पौधा चुटकी में गायब करेगा जोड़ों का दर्द

ठंड में सर्दी-जुकाम, बुखार तेजी से फैलता है. 

सुदर्शन औषधि जोड़ों में दर्द, सर्दी, जुकाम,बुखार का रामबाण इलाज है. 

इस औषधि को ज्वर नाशक के नाम से भी जानते हैं. 

सुदर्शन जड़ी बूटी कई तरह के रोगों के लिए फायदेमंद है.

कान में दर्द,बवासीर, पेट के कीड़े तथा स्कीन की बीमारियों में भी ये कारगर है.

सुदर्शन के फूल को औषधीय गुणों के रुप में लिया जाता हैं. 

इसके पत्ते के रस कान में डालने से कान का दर्द कम हो जाता है. 

ये बवासीर के दर्दनाक कष्ट से आराम दिलाता है.

इसके पौधे की जड़ों का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं.