दिवाली में बिना इसके अधूरी है मां लक्ष्मी की पूजा

दिवाली पर मां लक्ष्मी के साथ उनकी प्रिय वस्तुओ की भी पूजा की जाती है.

गन्ने की पूजा करने से मां हमेशा के लिए घर में वास करती है. 

हाथी को मां लक्ष्मी की सवारी माना जाता है. 

मां लक्ष्मी एरावत नाम के हाथी पर बैठकर पृथ्वी पर विचरण करती है. 

वहीं हाथी को सबसे ज्यादा गन्ना पसंद होता है. 

यहीं वजह है की लक्ष्मी पूजा में गन्ने को रखा जाता है.

पूजा के समय दो गन्ने माता के दोनो ओर रखकर उनकी पूजा करें. 

मां उसका घर सुख, समृद्धि और धन धान्य से भर देगी.

इसके अलावा गन्ने के रस से मां का अभिषेक भी करें.