रोज ₹99 की बचत पर मिलेगा ₹11 लाख का ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) भारत सरकार की एक निवेश स्कीम है.

SSY के लिए बेटी की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए.

मान लीजिए, साल 2025 में बेटी की उम्र 5 साल है.

SSY प्लान में 15 साल यानी 2025 से 2040 तक निवेश करना होगा.

रोजाना 99 रुपये बचाने पर, एक साल में 36,135 रुपये का निवेश होगा.

यानी 15 साल तक ₹5,42,025 इंवेस्ट करने होंगे.

SSY खाता 21 साल बाद (साल 2046) में मैच्योर होगा.

निवेश पर सालाना 8.2% रिटर्न मिलेगा. कुल ब्याज ₹11,26,829 बनेगा.

मैच्योरिटी पर निवेश और ब्याज की कुल रकम (₹16,68,854) एक साथ मिलेगी.

बेटी की उम्र 18 साल होने पर पढ़ाई-शादी के लिए SSY खाते से पैसे निकाले जा सकते हैं.