तुलसी को जल अर्पित करते समय करें, किन मंत्रों का उच्चारण
तुलसी में जल अर्पित करते समय दो मंत्रों का उच्चारण जरूर करें.
‘ऊं ऊं’ मंत्र. इस मंत्र को 11 या 21 बार जाप करने से धन लाभ होता है.
‘ऊं सुभद्राय नम:’ मंत्र. इससे बुरी नजरों से छुटकारा मिलता है.
रोज तुलसी पर जल अर्पित करने से आर्थिक तंगी दूर होती है.
सूर्योदय के समय तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना उत्तम माना जाता है.
तुलसी पर घी का दीपक जलाने से दरिद्रता दूर होती है.
तुलसी पर मिश्री, शक्कर, गुड़ या मिठाई से भोग लगाएं.
रविवार के दिन तुलसी के पौधे पर जल नहीं चढ़ाना चाहिए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें