Sula Vineyards के शेयर बने रॉकेट

Sula Vineyards के शेयर 12 अप्रैल को 9.20% की तेजी के साथ बंद हुए

मार्च 2023 तिमाही में जबरदस्त बिजनेस अपडेट के कारण शेयरों में आई तेजी

FY 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 15 फीसदी रही है

Sula Vineyards देश की सबसे बड़ी और इकलौती लिस्टेड वाइन कंपनी है

एलीट और प्रीमियम वाइन बिजनेस में कंपनी की हिस्सेदारी 60 फीसदी है

 CLSA ने मार्च में सुला को 'BUY' रेटिंग देते हुए कवरेज की शुरुआत की थी

ग्लोबल कंज्यूमर बीयर और वाइन-की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं जिससे सुला को फायदा होगा

CLSA ने सुला के शेयरों के लिए टारगेट  475 रुपये प्रति शेयर तय किया है

सुला के शेयरों ने 26 दिसंबर 2022 को 305.35 रुपए का अपना निचला स्तर छुआ था