गर्मियों में शरीर को ठंडा कर देगा सौंफ का शरबत

गर्मियों में डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक, डायरिया, टाइफाइड जैसी समस्याएं आम हैं. 

इनका शरीर पर बहुत गंभीर और लंबे समय तक असर होता है. 

इससे बचने के लिए आप ऐसे ड्रिंक्स को पीएं जो शरीर को ठंडा रखे. 

नींबू पानी, शिकंजी, शरबत, सत्तू, गन्ने का रस गर्मी के लिए खास ड्रिंक हैं.

 इससे शरीर को दोगुना फायदा मिलता है. 

गर्मियों के लिए सबसे अच्छा ड्रिंक सौंफ का शरबत भी है.

एक गिलास में पानी में सौंफ का चूरन मिला लें. 

ऊपर से नींबू का रस डालें.

आपका सौंफ का शरबत तैयार है. इसे आप सर्व कर सकते हैं.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें