सुंदर पिचाई का 52वां जन्मदिन, अरबपति की जानें संघर्ष की दास्तां
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई आज करीब 8,342 करोड़ के मालिक हैं.
2020 में उन्होंने यूट्यूब पर लाइव आकर अपने संघर्ष की दास्तां सुनाई थी.
कहा, पिता ने सालभर की सैलरी लगाकर अमेरिका का टिकट खरीदा था.
स्टैनफोर्ड आते समय पहली बार पिचाई ने हवाई जहाज का सफर किया था.
गूगल में काम करते हुए पिचाई को अब 20 साल बीत चुके हैं.
उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से मेटलरजिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली थी.
उनका बचपन चेन्नई के 2 रूम वाले अपार्टमेंट में बीता था.
तब उनके घर में कार तो छोडि़ए एक टेलीविजन तक नहीं था.
12 साल की उम्र में पहली बार घर में टेलीफोन आया और तकनीक से रूबरू हुए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें