फूल खिलाने के लिए कौन सी घड़ी इस्तेमाल करते हैं सूरजमुखी

सूरजमुखी का खास फूल हमेशा सूर्य की ओर ही मुख किए हुए होता है.

अन्य फूलों की तरह सूरजमुखी के फूल की भी एक विशेष डिजाइन हैं.

इसके बीच में सैकड़ों छोटे फूल होते हैं और कोने में परिपक्व फूल होते हैं.

केंद्र से कोनों तक गोलाकार सर्पिल आकृति इस फूल की विशेष पहचान होती है.

इस तरह के गोलाकार पैटर्न सर्केडियन क्लॉक की वजह से होते हैं.

सूरजमुखी की आंतरिक सर्केडियन क्लॉक इन गोलाकार पैटर्न को नियंत्रित करती है.

इस तरह से सूरजमुखी का एक फूल दो दिन में खिलता है.

पहले दिन जहां फूलों का नर वाला हिस्सा खुल कर पराग खोलता है.

वहीं दूसरे दिन मादा स्टिग्मा पराग को लेने के लिए खुलता है.