खलनायकी से बचाया था अपना डूबता करियर

Kamta Prasad

Burst

सुनील शेट्टी ने साल 1992 में 'बलवान' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने दिव्या भारती के साथ स्क्रीन शेयर किया था. 

पहली फिल्म से सुनील शेट्टी छा गए थे और इसके साथ ही उन्होंने एक्शन स्टार का टैग अपने नाम कर लिया था. उनकी दमदार बॉडी और एक्टिंग के लोग कायल हो गए थे. 

इसके बाद सुनील शेट्टी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 90 के दशक में वह टॉप स्टार्स में से एक थे. उन्होंने अपने करियर में एक से एक कई हिट फिल्में दीं.

करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब सुनील शेट्टी की फिल्में पिटने लगी थीं. इस बीच उन्होंने अपने डूबते करियर को संवारने के लिए खलनायक का रोल किया था.

सुनील शेट्टी ने शाहरुख खान की 'मैं हूं ना' में विलेन का किरदार निभाया. इस फिल्म ने उनके करियर को ट्रैक पर ला दिया था. उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. 

बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'मैं हूं ना' 25 करोड़ की लागत में बनाई गई थी और दुनियाभर में इस फिल्म ने 73 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. यह मूवी हिट हुई थी.