ये 8 लोग, जिनका स्पेस बन गया घर

ओलेग कोनोनेंको स्पेस में 1000 दिन पूरा करने वाले दुनिया के पहले शख्स बने हैं. 

ओलेग ने अपनी 5वीं अंतरिक्ष यात्रा  में 1000 दिन  पूरे किए.

रूसी कॉस्मोनॉट गेनाडी पडाल्का 878 दिन स्पेस में थे.

सुनीता विलियम्स भी  195 दिनों तक स्पेस में थीं.

शैनन ल्यूसिड 188 दिन तक रही थीं.

फ्रैंक रूबियो 371 दिन तक रहे थे.

सर्गेई प्रोकोपयेव भी फ्रैंक रूबियो के साथ ही गए थे. 

मार्क वंदे अंतरिक्ष में 355 दिन बिताए थे. 

एक रूसी अंतरिक्ष यात्री ने 473 दिन तक रहे थे.